श्री भोले शंकर तीर्थ यात्रा कंपनी के संचालक के द्वारा तीन धाम ,दो धाम ,एक धाम ,रेल द्वारा एवं उत्तराखंड चार धाम ,नौ देवी ,बृज चौरासी राजस्थान यात्रा बस द्वारा करायी जाती हैंl जो भी यात्री अभी तक हमारे साथ यात्रा का अनुभव ले चुके है वह पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं l हमारी यात्रा कंपनी के संचालक श्री सुरेश भारद्वाज (हिंडौन ) जो पिछले 22 वर्षो से इस कार्य में कार्यरत हैं l हमारा मुख्य कार्यालय हिंडौन सिटी राजस्थान हैl
कंपनी का उद्देश्य तीर्थ यात्रा से धन कमाना नही है वरन यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा व तीर्थो के दर्शन व धार्मिक पर्यटन स्थलों के दर्शन लाभ कराना है व उन बुजुर्गो को सेवा भाव से धार्मिक यात्रायें कराना है जो अकेले तीर्थ यात्रा नही कर सकते है . हमारी कंपनी का प्रयास यही होता हैं कि उन यात्रियों को घर जैसी व्यवस्था व माहौल उपलब्ध करायेl
*हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत हैं*
हमारी यात्रायें
- तीन धाम 11 ज्योर्तिलिंग यात्रा
- उत्तराखंड चार धाम यात्रा
- नौ देवी हिमाचल यात्रा
- एक धाम कन्याकुमारी यात्रा
- एक धाम कन्याकुमारी, गोवा यात्रा
- बृज चौरासी कोश यात्रा
- राजस्थान दर्शन यात्रा
- इलाहाबाद, चित्रकूट, गया यात्रा
- नेपाल-काठमांडू, पोखरा, जनकपुर, मनोकामना यात्रा
- एक धाम नौ ज्योर्तिलिंग यात्रा
- पांच ज्योर्तिलिंग परली, मल्लिकार्जुन यात्रा
- अयोध्या रामलला,काशी विश्वनाथ दर्शन यात्रा